गर्मियों के समय में खाने के साथ अगर सलाद न हो तो खाना पूरी तरह से अधूरा रहता है। वहीं गर्मियों में यदि सलाद की बात करें तो खीरा सलाद में सबसे आगे रहता है। खीरा को फायदेमंद पोषक तत्वों में अधिक माना जाता है। इसमें पानी और घुलनशील फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे हाइड्रेशन को बढ़ावा देने और वजन घटाने में मदद करने के लिए आदर्श बनाते हैं।
During summers, if there is no salad with the meal then the meal remains completely incomplete. If we talk about salad in summer, cucumber remains at the forefront in salad. Cucumber is considered to be high in beneficial nutrients. It contains a good amount of water and soluble fiber, making it ideal for promoting hydration and helping with weight loss.
#KherePArNamakDalKarKhaneSeKyaHotaHai,#SaladParNamakDalKarKhaneSeKyaHotaHai,#SaladMeNamakKhanaChahiyeYaNahi
~HT.97~PR.266~ED.284~